अपनी पचासवी सालगिरह पर उद्धव ने शिवसेना को एक युवा चेहरा भेंट दिया है और ये चेहरा है उनका बेटा आदित्य. आदित्य पार्टी के युवा इकाई की अगुवाई करेंगे. पिछले चुनावों में युवाओं के पार्टी से दूर रहने की वजह से शिवसेना ने ये कदम उठाया है.