ठाणे में एक औरत चार दिन से अपनी मां, भाई औऱ बहन की लाशों के साथ घर में रह रही थी. इसके परिवार वालों की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पया है. पड़ोसियों के मुताबिक पूरे परिवार ने पिछले कई सालों से बाहर की दुनिया से अपना संपर्क खत्म कर लिया था.