18 महीने से लापता बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान की गुमशुदगी की राज खुलने का दावा किया गया है. लैला के सौतेले पिता का कहना है कि लैला को पूरे परिवार के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. लैला का कत्ल किसने किया? लैला को उसके परिवार समेत किसने मौत के घाट उतार दिया? क्या लैला का कोई टेरर कनेक्शन था? इस पूरी वारदात में शक के दायरे में हैं चार किरदार.