मुंबई में अन्ना हजारे के अनशन के रास्ते लगभग साफ़ हो गए हैं. एमएमआरडीए ने अन्ना टीम को मुंबई के बीकेसी में स्थित मैदान में अनशन कि हरी झंडी दे दी है, लेकिन मैदान कि ऊंची कीमतों ने अन्ना टीम के माथे पर सिकन ला दिया है.