शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है. अपने पत्र सामना में ठाकरे ने लिखा है कि मोदी का उपवास बीजेपी में खुद को बड़ा साबित करने का मीडिया शो है. कल तक मोदी के समर्थन में खड़ी शिवसेना शायद राज ठाकरे और मोदी मिलन से नाराज है. राज ठाकरे ने आज मोदी से मुलाकात की है.