बाल ठाकरे और उनके परिवार के ऊपर एक नई फिल्म बनी है. फिल्म के किरदार दिखने में हूबहू ठाकरे परिवार जैसे दिखते हैं. फिल्म का नाम है राज का रण. फिल्म के लेखक का कहना है कि फिल्म बनाने का उनका मकसद  ठाकरे परिवार फिर से  जोड़ना हैं.