मुंबई में जुलाई में हुए तिहरे धमाकों और दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए धमाकों के गुनाहगार भायखला में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे. और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. भायखला की जिस बिल्डिंग में ये आतंकी पिछले फरवरी से रह रहे थे वो एटीएस के दफ्तर से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर है.