शिवसेना मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीयों के प्रति अपने रुख में नर्मी ला रही है. मलाड के ढिंढोसी में शिवसेना, बीजेपी और आरपीआई की संयुक्त रैली थी, जिसमें बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में उत्तर भारतीयों को बचाने के लिए राहुल और सोनिया नहीं आएंगे.