मुंबई की किस्मत लॉक हो गई. बीएमसी चुनावों के लिए वोट डाल दिए गए हैं. हालांकि आम लोगों का उत्साह तो कम ही था, लेकिन पोलिंग बूथ पर सितारों की चमक खूब रही. बीएमसी समेत महाराष्ट्र के दस शहरों की महानगर पालिकाओं के लिए गुरुवार को चुनाव पूरा हो गया. शुक्रवार को सभी जगहों के नतीजे भी आ जाएंगे. 27 जिला परिषद चुनाव के नतीजे भी शुक्रवार को ही आएंगे.