वो कोर्ट का ऑर्डर अमल कराना चाहती थी...वो अपने पति और देवर से घऱ खाली करवाना चाहती थी. जब पति और देवर नहीं माने, तो उसने खुद को जलाने की धमकी दे दी. इस अफरा-तफरी में उसके कपड़ों में आग लग गई और पुलिस मौके पर खड़ी तमाशा देखती रही. आलम तो ये है कि एक महिला फरियादी के साथ ठाणे पुलिस ने एक महिला पुलिसकर्मी तक नहीं भेजी.