मुंबई में ताड़देव इलाके में गटर साफ कर रहे एक मज़दूर की मौत हो गई. शुक्रवार सुबह गटर साफ करते पांच मजदूर गटर में फंस गए थे लोगो को सतर्कता और पुलिस के प्रयास से चार मजदूर तो बच गए लेकिन एक मजदूर को बचाया नहीं जा सका.