महाराष्ट्र के निलंबित आर्थिक सचिव प्रदीप व्यास का दावा है कि आदर्श सोसायटी में गैर-सेना के लोगों को शामिल किए जाने को लेकर उनके वरिष्ठों ने उनपर दवाब बनाया था.. लेकिन ये दबाव कहां से आया था इसका खुलासा प्रदीप व्यास ने नही किया.