scorecardresearch
 
Advertisement

डकैत ने की बैंक मैनेजर की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

डकैत ने की बैंक मैनेजर की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

महाराष्ट्र के जलगांव में डकैतों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. ये लोग बैंक लूटने के इरादे से हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे थे. गनीमत ये थी कि उस समय बैंक में कोई ग्राहक नहीं था. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने बजट पेश कर दिया है. कृषि, रोजगार सृजन और इंडस्ट्री पर राज्य सरकार का जोर रहेगा. इसके अलावा महाराष्ट्र विधान भवन में किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों ने प्रदर्शन किया. मुंबई मेट्रो में देखें अब तक की सभी  बड़ी खबरें.

Dacoits in Jalgaon, Maharashtra killed a bank manager while robbing a bank. However, no customer was present in the bank at the time of the robbery. Dacoits had covered their faces with helmets. The other news is about Budget. Maharashtra government presented its budget. Also, Congress and NCP legislators protested against the government at Maharashtra Assembly. Watch this episode of Mumbai Metro for latest news updates of Maharashtra.

Advertisement
Advertisement