एसीपी वसंत ढोबले और उनकी हॉकी स्टिक तो अच्छे से याद होगी आपको. समाजसेवा शाखा से ट्रांसफर किए जाने के बाद ढोबले पार्टियों में रेड मारते तो नजर नहीं आ रहे पर अब उनके निशाने पर होंगे महिलाओं को परेशान करने वाले शोहदे.