मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रूकने पर एक नोटिस भेजा है. पुलिस ने अदनान सामी से कहा है कि वो 30 दिनों में अपना वीजा रिन्यू करवाएं या देश फिर छोड़ दें औऱ जितने दिन भी अदनान मुंबई में बिना वीजा के रहे हैं प्रतिदिन के हिसाब उन्हें 30 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ेगा.