scorecardresearch
 
Advertisement

Wankhede के बाद Nawab Malik के निशाने पर Fadnavis, आरोपों की जंग तेज

Wankhede के बाद Nawab Malik के निशाने पर Fadnavis, आरोपों की जंग तेज

महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग केस के बाद एनसीबी के मुखिया समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार करने वाले मंत्री नवाब मलिक ने अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लिया है. फडणवीस ने भी मलिक पर करारा पलटवार किया है. मन्नत में आर्यन ने आराम की जिंदगी जीनी शुरु कर दी है, मगर मुंबई की सियासत का आराम हराम हो गया है. वानखेड़े के खिलाफ आरोपों के तीरों का तरकश सजाए मलिक ने पहले ही चक्रव्यूह रच लिया था, अब इस चक्रव्यूह में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लाकर उन पर तीर छोड़ा गया है. जिसका फडणवीस ने जवाब दिया. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

In his ongoing war of words with the Narcotics Control Bureau (NCB), Maharashtra cabinet minister Nawab Malik has for the first time directly targeted the Bharatiya Janata Party (BJP), alleging that former CM Devendra Fadnavis is the 'mastermind' of the state's drugs business. After which opposition leader Devendra Fadnavis warned that he will drop a 'bomb' after Diwali, exposing Nawab Malik's connections with the underworld. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement