हीरेन मनसुख की मौत का मामला आज भी महाराज की राजनीति में छाया रहा. दो दिन से विपक्ष के निशाने पर रहे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर कर दिया गया है. एंटीलिया के आगे जिस कार में विस्फोटक मिला था वो मनसुख की कार थी. कुछ रोज पहले मनसुख का शव ठाणे क्रीक में मिला. विपक्ष के दबाव में आकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एलान किया कि सचिन वाजे का क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को लेकर विपक्ष के हमले नहीं रूक रहे. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज दावा किया कि मनसुख हीरेन का का मर्डर बहुत प्लानिंग के साथ किया गया और महाराष्ट्र की सरकार चाहती ही नहीं है कि इस केस की निष्पक्ष जांच हो. देखें मुंबई मेट्रो, शशि तुषार शर्मा के साथ.