scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Antilia Case के मास्टर माइंड हैं सचिन वाजे, क्यों गहरा रहे साजिश के तार? देखें मुंबई मेट्रो

क्या Antilia Case के मास्टर माइंड हैं सचिन वाजे, क्यों गहरा रहे साजिश के तार? देखें मुंबई मेट्रो

एनआईए ने जो ब्लैक मसिर्डीज कार ढूंढ़कर निकाली है, उससे केस से जुड़े अहम सबूत मिल रहे हैं. एंटीलिया के पास खड़ी स्कॉर्पियो कार की नंबर प्लेट मर्सिडीज के अंदर मिली है. और भी काफी नंबर प्लेट कार के अंदर मिली है. साथ में पौने 6 लाख रूपए और पेट्रोल-डीजल भी मिला है. कार को मुंबई क्राइम ब्रांच के पास एक कार पार्किंग से बरामद किया गया है. इस कार को सचिन वाजे चलाते थे कार किसकी ये पता लगाया जा रहा है. तो क्या सचिन वाजे ही है एंटीलिया केस का मास्टरमाइंड? एनआईए को मिले तमाम सबूत तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. एनआईए को जांच में तीन चिट्ठियां मिली हैं, जो बहुत गहरे राज की तरफ इशारा कर रही हैं. 25 फरवरी को एंटीलिया के बार स्कॉर्पियो मिली थी और 27 फरवरी को सचिन वाजे के साथी साकेत सोसाइटी की सारी सीसीटीवी फुटेज अपने साथ लेते गए थे. देखें मुंबई मेट्रो, शशि तुषार शर्मा के साथ.

Advertisement
Advertisement