Azaan on Loudspeakers: अजान विवाद को लेकर महाराष्ट्र में एक नया डेवलपमेंट है. राज्य के डीजीपी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि लाउडस्पीकर को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और कानून का सख्ती से पालन कराएं. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस है कि रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग ना हो. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी है कि राज्य की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर तीन मई तक हटाए जाएं वर्ना मस्जिदों के सामने वो हनुमान चालीसा बजाएंगे. MNS के इन तेवरों से शिवसेना परेशान है. राज ठाकरे की राजनीति की ये नई राह शिवसेना की हिंदूवादी राजनीति के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. देखें वीडियो.