तीन चुनाव में शिवसेना की लुटिया डूबने के बाद अब बाल ठाकरे खुद उसमे जान फूंकने के लिए मैदान में उतर चुके है. इसी वजह से वो फिर एक बार शिवसेना भवन गए और अपने समर्थको से मुलाकात की इस मौके पर फिर से उन्होने सचिन को निशाने पर लिया.