शिवसेना की दशहरा रैली में इस बार खुद बालासाहेब ठाकरे रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन जिन शर्तों पर हाईकोर्ट ने इस रैली को इजाज़त दी है वो इस रैली के जोश को फीका कर सकते हैं. क्योंकि मुंबई पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि इस रैली पर उसकी पैनी नज़र होगी.