इंटरनेट के ठगों से रहिये सावधान. बड़ी कंपनियों में नौकरी का लालच देकर वो कब आपको चूना लगा दें, आपको पता भी नहीं चलेगा. वीडियोकॉन का ऐसा ही ऑफर लेटर जब आज तक के को मिला तो उन्होंने उसकी पूरी जांच पड़ताल कर डाली. पता चला कि ये ऑफर फर्जी था और कई लोग उसके झांसे में आकर अपने हजारों रुपए बर्बाद कर चुके थे.