रिएलिटी शो बिग बॉस को दिखाने वाले टीवी चैनल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से माफी मांगी है. वजह रही एक प्रतिभागी ने मराठी भाषा को लेकर शो में कुछ ऐसा कहा कि शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना उबल पड़ीं. उन्होंने बिग बॉस की शूटिंग रूकवाने की धमकी दे दी. बिगबॉस के जिस प्रतिभागी की वजह से ये सारा बवाल हुआ वो गायक कुमार सानू के बेटे जान सानू हैं. बिग बॉस में दरअसल जान सानू ने कहा था कि मराठी से चिढ़ है. आखिर क्या है पूरा मामला, देखिए मुंबई मेट्रो में.