औरंगाबाद में पानी की कमी के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी हर प्रोजेक्ट में कट और कमीशन लेती है जिसकी वजह से औरंगाबाद की पानी की योजनाएं लटक गई हैं. औरंगाबाद में सितंबर में कॉरपोरेशन चुनाव भी है. फडणवीस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुंबई और MMRDA के बाहर नहीं सोचते हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
Maharashtra's Aurangabad experiencing water shortages. As a result, politics erupted in the city. Calling a 'Jal Akrosh Morcha', the BJP leaders participate in a rally alongside party workers and residents of the area. Watch video to know more.