बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर डमी सदन बैठाकर मौजूदा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. वहीं महाअघाड़ी सरकार ने मार्शल भेजकर प्रदर्शन कर रहे BJP विधायकों का धरना जबरन खत्म कराया. इस बीच सदन के बाहर संग्राम जैसे हालात बन गए. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के दौरान हंगामा करने और कार्यवाहक स्पीकर से बद्मीजी करने की वजह से बीजेपी के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया. बीजेपी ने इस पर उद्धव सरकार पर विपक्ष का आवाज दबाने का आरोप लगाया है. देखें वीडियो.
BJP legislators, under the leadership of Devendra Fadnavis, set up a "counter Assembly" on the steps of the Vidhan Bhavan here on Tuesday to hold a mock session as a mark of protest against the suspension of 12 party MLAs from the House for alleged misbehavior. Watch video.