scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: Rane-Uddhav की लड़ाई, Maharashtra से Delhi तक आई!

मुंबई मेट्रो: Rane-Uddhav की लड़ाई, Maharashtra से Delhi तक आई!

महाराष्ट्र की राजनीति में राणे के नाम पर रण जारी है. राणे को जमानत जरूर मिल गई, मगर बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी और ज्यादा बढ़ गई है. इस पूरी सियासत में अब बीएमसी चुनाव का भी अक्स दिख रहा है. महाराष्ट्र की राजनीति में राणे के नाम पर रण मचा हुआ है. जब गिरफ्तारी नहीं हुई थी तो शिवसेना वाले बवाल मचाए हुए थे. जब गिरफ्तारी हो गई तो शिवसेना वाले जश्न मना रहे थे. जब गिरफ्तारी हो गई तो बीजेपी वाले प्रदर्शन करने लगे और जब जमानत मिल गई तो बीजेपी वाले पटाखे फोड़ने लगे. मतलब विरोध और समर्थन की इस लड़ाई ने महाराष्ट्र की सड़कों को पाट रखा है. कुछ समर्थन में हैं, कुछ विरोध में हैं, दोनों में समानता ये है कि दोनों ओर से नारेबाजियों का दौर है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

Union minister Narayan Rane was arrested on Tuesday for making controversial statements against Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray. Rane was granted bail later in the night on Monday. Rane has granted bail but the politics of Maharashtra is still on fire. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement