महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर भले ही जीत का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सुई सीएम की कुर्सी पर अटकती दिख रही है. शिवसेना चुनाव से पहले से ही सीएम पद पर दावा ठोंकती रही है. नतीजों में बीजेपी की ताकत थोड़ी कमजोर पड़ने के बाद शिवसेना ने अपनी मांग और भी बुलंद आवाज में उठा दी है. वो कौन सा फॉर्मूला है जिसपर फडणवीस भी डटे हैं और उद्धव ठाकरे भी डटे हैं फिर भी साफ साफ कोई बताने को तैयार नहीं कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का वो कौन सा जादुई फॉर्मूला है, जिसपर मातोश्री वाली बैठक में अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच सहमति बन गई थी.