scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के साए में मनेगा Ganeshotsav, BMC ने जारी की गाइडलाइंस, देखें

Corona के साए में मनेगा Ganeshotsav, BMC ने जारी की गाइडलाइंस, देखें

10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है पर पिछले साल की तरह इस बार भी महाराष्ट्र के सबसे बड़े त्यौहार को कोरोना के साये में मनाया जाएगा. बीएमसी ने गणेश पंडालों में ऑफ लाइन दर्शन पर पाबंदी लगा दी है. लोगों से त्यौहार सादगी से मनाने की अपील की गई है. मुंबई में गणेशोत्सव का त्यौहार इस बार भी सड़कों पर नहीं मनेगा. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीएमसी ने कुछ एसओपी जारी की हैं. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि त्यौहार तीसरी लहर की वजह ना बनें. इसके लिए गणेश पंडालों में जाकर भक्तों को गणपति के दर्शनों की अनुमति नहीं है, पर सार्वजनिक गणेश मंडलों से ऑनलाइन दर्शनों की सुविधा देने के लिए कहा गया है. देखिए मुंबई मेट्रो का ये एपिसोड.

The Mumbai civic body - Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) has issued fresh guidelines for the Ganpati festival beginning from Friday. The BMC has banned physical darshan for devotees at public pandals as well as imposed restrictions on the number of participants in processions during the celebrations. Watch this episode of Mumbai Metro to know about the guidelines.

Advertisement
Advertisement