मुंबई में मानसून आने वाला है और बीएमसी पूरी तरह से तैयार होने का दावा कर रही है. लेकिन आजतक ने जब बीएमसी हुक्मरान के दावों के पड़ताल की तो पता चला कि जो भी दावे किये गये है वो खोखले और कागजी है. आइये आपको बीएमसी की तैयारियों की हकीकत दिखाते है परत दर परत.