अपनी बहन के साथ पाली हिल्स में अपने टूटे दफ्तर को देखने पहुंची कंगना रनौत ने गुरुवार को नुकसान का जायजा लिया. अपना टूटा हुआ दफ्तर देखने के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर लिखा- हर हर महादेव. कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए अब 22 सितंबर की तारीख दी गई है. हाईकोर्ट में बीएमसी ने सफाई में कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई नियम के तहत हुई और कोर्ट के आदेश के बाद काम को रोका गया. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें मुंबई मेट्रो.