ड्रग्स मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी ने आज सात घंटे तक सवाल दागे. एक दिन पहले ड्रग केस में एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के आस्ट्रेलियन मूल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है. अर्जुन रामपाल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका ड्रग से कोई लेनादेना नहीं है. अर्जुन के मुताबिक उनके घर से जो ड्रग मिली थी उसका उनके पास बाकायदा डाक्टर का दिया हुआ प्रेसक्रिप्शन है जो उन्होंने एनसीबी को दे दिया है.