वहीदा रहमान फिल्मी जगत की आठवीं महिला है जिन्हें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्होंने अपने करियर में गाइड, रेश्मा और शेरा, प्यासा और रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वहीदा रहमान और देव आनंद की जोड़़ी खूब हिट रही.