हिंदी सिनेमा के ‘प्राण’ साहब को गुजरे तीन दिन हो गए. बॉलीवुड अब भी इस मातम में डूबा है. लंबी बीमारी के बाद 12 जुलाई को प्राण साहब का निधन हो गया था. उसके बाद से ही प्रार्थना और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. मुंबई के गुरद्वारे में प्राण साहब के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी, जिसमें सिनेमा की दुनिया की बड़ी हस्तियां शरीक हुईं.