किसान आंदोलन को लेकर देसी बनाम विदेशी हस्तियां हो गया है. अमेरिकी सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया, जिसके खिलाफ बॉलीवुड के सितारों से लेकर क्रिकेटर्स तक उतर आए हैं. कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट किया है कि असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें. रिहाना को एक ऐसी सिंगर माना जाता है जो अपनी बात खुलकर रखती हैं. बेफिक्री उनके अंदाज का अभिन्न अंग है. इसीलिए उनके जितने चाहने वाले हैं. उतने ही आलोचक भी. अपने एक ट्वीट से वो भारत में निशाने पर हैं. रिहाना को सबसे तगड़ा जबाव कंगना रनौत की तरफ से मिला, जिन्होंने रिहाना के खिलाफ ट्वीट की झड़ी लगा दी. देखें मुंबई मेट्रो.