यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. उनकी तलाशी के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी मुंबई में उनके घर पहुंच गई है. ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंगके तहत राणा कपूर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद ईडी ने राणा कपूर के घर की तलाशी ली. डीएचएफएल के घोटाले को लेकर राणा कपूर के घर ईडी की छापेमारी की गई. वहीं राणा कपूर के बयान भी दर्ज किए गए. देखें दुनिया आजतक में पूरी खबर.
The Enforcement Directorate on Friday night conducted raids at the Mumbai residence of Yes Bank founder Rana Kapoor in connection with a money laundering probe against him and others, said officials.The raids came a day after the Reserve Bank of India capped depositor withdrawals from the troubled Yes Bank at Rs 50,000 for a month and superseded the board of the private sector lender with immediate effect.