मुंबई में मशहूर मॉडल विवेका बाबाजी की खुदकुशी ने पूरे ग्लैमर जगत को सदमे में ला दिया है। विवेका की लाश उसके ही फ्लैट में लटकती हुई मिली। कई नामी विज्ञापनों और मॉडलिंग से जुड़ी रही विवेका के बारे में कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो डिप्रेशन में थी। क्या उस डिप्रेशन की वजह विवेका का अकेलापन था या फिर अपने ब्वायफ्रेंड से झगड़ा.