7 अगस्त की सुबह समुद्र में चित्रा और खलिजिया जहाजों के बीच हुई टक्कर के बाद अभी चित्रा जहाज पूरी तरह से डूबा नहीं है. कई कंटेनर अभी भी जहाज पर मौजूद हैं, जिसमें खतरनाक रसायन भी लदे हैं, लेकिन राज्य सरकार के मुताबिक इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है.