मुंबई में कोरोना ने 24 घंटे में 97 लोगों की जान ले ली है. महाराष्ट्र में आज कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी हुई हैं. 3254 नए केस के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के केस 94 हजार के पार हो गए हैं. मुंबई में कोरोना के 1567 नए केस आए हैं. मुंबई में इस हफ्ते से काफी चीजें खुल गई हैं. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ तो लॉकडाउन दोबारा लग सकता है. ये चेतावनी दी है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने. उद्धव ये भी चाहते है कि एसेंशियल सर्विसेज के लोगों के लिए लोकल शुरू की जाए क्योंकि बहुत कर्मचारी लोकल नहीं चलने की वजह से ड्यूटी पर नहीं आ पा रहे हैं.