महाराष्ट्र में आज कोरोना के 14, 317 मामले आए हैं. देश में 60 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस अकेले महाराष्ट्र में दर्ज हो रहे हैं . देश में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस वाले 10 शहरों में से 7 महाराष्ट्र में हैं. नागपुर में तो कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से 15 मार्च से 21 मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जाएगी. इस दौरान जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और बारात घर बंद रहेंगे. राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी. यहां बीते कुछ दिनों से रोज 1000 से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं. बुधवार को नागपुर में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया जब 1710 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें मुंबई मेट्रो.