महाराष्ट्र में आज फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घंटे में 3827 केस आए हैं और 142 लोगों की जान गई हैं. मुंबई में आज 114 मरीजों की मौत दर्ज हुई. इसमें 55 मौतें पिछले 48 घंटे और 59 मौतें 15th जून से पहले की हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले अब एक लाख 24 हजार 331 हो गए हैं. मुबंई में आज 1264 नए केस आए हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
Around 1 lakh 24 thousand corona positive cases have been reported in Maharashtra so far. In the last 24 hours, 3827 fresh cases of Covid-19 have been reported. The virus has claimed around 142 lives in last 24 hours. Watch Mumbai metro for latest updates of Maharashtra.