scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में बढ़ा Lockdown, युवाओं को नहीं लगेगी Corona की वैक्सीन! देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra में बढ़ा Lockdown, युवाओं को नहीं लगेगी Corona की वैक्सीन! देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में 18 साल से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम सस्पेंड कर दिया गया है. इस आयुवर्ग को लगाने के लिए जो वैक्सीन रखी गईं थी वो अब 45 साल के ऊपर वालों को दूसरी डोज के तौर पर दी जाएंगी, क्योंकि बहुत कम वैक्सीन बची हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अगर 45 से ऊपर के लोगों को उनके वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर नहीं मिली तो वैक्सीन के पूरा प्रभाव नहीं होगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र में लॉकडाउन भी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. देखें मुंबई मेट्रो.

Facing an acute shortage of Covid vaccine in the state, the Maharashtra government has now decided to divert the vaccine from the 18-44 age group to the 45 plus age group category thus temporarily suspending the vaccination drive for 18-44 years age group. Watch this episode of Mumbai Metro to know more.

Advertisement
Advertisement