महाराष्ट्र में 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक दिन में 105 मौतें हुई हैं. वहं महाराष्ट्र के लिए राहत की खबर भी है. कोरोना के मामले अब 14 दिन में दोगुने हो रहे हैं जो पहले तीन दिन में डबल हो रहे थे. महाराष्ट्र में कोरोना से मौत की दर भी कम हुई है. अप्रैल के 7.6 फीसदी के मुकाबले अब 3.25 फीसदी है कोराना से मौतों का आंकड़ा. वहीं सायन से एक महीने की कोरोना पॉजिटिव बच्ची हुई डिस्चार्ज, मेडीकल स्टॉफ ने ताली बजाकर विदा किया. देखें मुंबई मेट्रो.