महाराष्ट्र में करीब 12 जिले ऐसे हैं, जहां हर अस्पताल में बेड्स फुल हैं. राज्य में 75 परसेंट आईसीयू बेड भी फुल हैं. कोरोना के मामले इस रफ्तार से बढ़ते रहे तो महाराष्ट्र में बुरा हाल हो जाएगा. महाराष्ट्र के कई शहरों में अस्पतालों में बेड की भयंकर कमी हो चुकी है. कौन कहेगा कि मुंबई के बेहद मंहगे अस्पतालों में गिने जाने वाले लीलावती अस्पताल में लॉबी एरिया में लिफ्ट के पास बेड लगाकर ऐसे मरीजों का इलाज करना पड़ेगा. अस्पताल प्रशासन मरीज इतनी ज्यादा संख्या में आ रहे है कि का कहना है कि बेड की कमी है इसलिए उन्हें लॉबी एरिया में बेड डालकर जितना हो सके जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं. देखें मुंबई मेट्रो, सईद अंसारी के साथ.
Maharashtra's 12 districts are running out of beds for critical patients. A video of Mumbai's prestigious Lilavati Hospital has gone viral that shows how the hospital has turned its lobby area into a Covid-19 ward. Watch Mumbai Metro.