महाराष्ट्र और मुंबई के लिए आज कोरोना के नए केसों के आंकड़े बहुत राहत देने वाले हैं. मुंबई में तो पिछले कई दिनों से लगातार नए केसों की संख्या कम हो रही है. इसे मिनी लॉकडाउन का असर माना जा रहा है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3876 केस आए हैं. 4 अप्रैल को 11 हजार से ज्यादा केस आए थे. दिल्ली, गुजरात और यूपी से पिछले कुछ दिनों से रूला देने वाली दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैं. आम आदमी को जिन हालातों से गुजरना पड़ रहा है, उसे बयान करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे. बड़े बुजुर्गों को याद नहीं आ रहा कि देश के इतिहास में क्या उन्होंने कभी इतना बुरा वक्त देखा है. कोरोना की दूसरी लहर से छा गए इस दुख-दर्द के अंधेरे की बीच मुंबई आशा की किरण दिखा रही है. देखें मुंबई मेट्रो.
Maharashtra is the worst Covid-19 affected state in India. After days of reporting over 60,000 cases, the state on Monday saw a sharp drop in daily Covid-19 cases with 48,700 fresh infections. The fresh cases reported on Monday have taken the state's tally of active cases to 6,74,770. How does Maharashtra see a drop in daily Covid cases? Watch this episode of Mumbai Metro.