पिछले 24 घंटे में मुंबई के अंदर 41 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि मुंबई में 1372 नए केस मिले हैं. मुंबई में आंकड़ा 24118 पहुंच गया है अकेले मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 841 है. पिछले 24 घंटे में पूरे महाराष्ट्र में 2250 नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल 39297 मरीज हैं. कोरोना से राज्य में 1390 मौते हो चुकी हैं. धारावी में आज 25 नए मामले सामने आए जिसकी वजह से धारावी में कोरोना वायरस के मामले 1378 हो गए है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 10318 मरीजों डिस्चार्ज किया जा चुका है.