scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में घटने लगे Coronavirus के केस, हो रही वैक्सीन की किल्लत? देखें मुंबई मेट्रो

महाराष्ट्र में घटने लगे Coronavirus के केस, हो रही वैक्सीन की किल्लत? देखें मुंबई मेट्रो

मुंबई में बीएमसी ने एक पहल की है. ड्राइव इन वैक्सीनेसन की. कार में बैठे-बैठे ही बुजुर्ग और दिव्यांगों के वैक्सीन लग रही है. ये तो बढ़िया है लेकिन 45 से ऊपर आयुवर्ग के लोग बीएमसी से नाराज हैं. आज चार दिन बाद उनके लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ वो भी दूसरी डोज के लिए, मगर काफी सेटरों पर कुछ ही देर में वैक्सीन खत्म हो गई. वहीं महाराष्ट्र के करीब 15 जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन वहीं 15-16 जिले ऐसे में जिनमें केस बढने लगे हैं. देखें मुंबई मेट्रो.

BMC in Mumbai has started 'drive-in vaccination' for elderly and physically disabled people. This initiative is getting appreciation from the people. But after 4 days till the vaccination drive started, people are still not getting the second dose even after standing in a long queue for hours. Many vaccination centres run out of vaccines in just a few hours. Meanwhile, Maharashtra sees a slight dip in daily Covid cases. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement