scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Corona ने बजाया खतरे का अलार्म, 24 घंटे में 8,807 नए केस! देखें मुंबई मेट्रो

Maharashtra में Corona ने बजाया खतरे का अलार्म, 24 घंटे में 8,807 नए केस! देखें मुंबई मेट्रो

एक बार फिर महाराष्ट्र को कोरोना डराने लगा है. सबसे ज्यादा चिंता विदर्भ के शहरों और मुंबई की है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना ने 80 लोगों की जान ले ली है. मुंबई ने 119 दिन बाद हजार केस का आंकड़ा पार किया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है. आज महाराष्ट्र में 8,807 नए केस और 80 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1167 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोराना के 1167 केस आना हड़कंप मचा देने वाला है. पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद इतने ज्यादा मामले आए हैं. धारावी में भी एक महीने बाद नए केस आने का आंकड़ा दहाई अंक पर पहुंच गया है. देखें मुंबई मेट्रो.

Advertisement
Advertisement