scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: कैसे हो रहा मुंबई के KEM अस्पताल में कोरोना का इलाज?

Exclusive: कैसे हो रहा मुंबई के KEM अस्पताल में कोरोना का इलाज?

दुनिया का कोई देश, शहर, कोरोना के लिए तैयार नहीं था, मुंबई भी नहीं. पर हमारे डॉक्टर, कोरोना वॉरियर जिस तरह से मौजूदा हालात में काम कर रहे हैं वो सैल्यूट के लायक है. एक तो कोरोना का कहर, दूसरा मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को ख़ौफ. फिर भी मुंबई किसी योद्धा की तरह इस चैलेंज को ले रही है. अब हम आपको मुंबई के नामी-गिरामी हॉस्पिटल केईएम के अंदर का हाल दिखाएंगे. वही केईएम हॉस्पिटल जो कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में आ गया था. बीएमसी का ये अस्पताल मरीज़ों से भरा हुआ है, केईएम अस्पताल झुग्गी वाले इलाके के बेहद करीब है, जहां लोग प्राइवेट अस्पताल का खर्चा भी नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में बीएमसी ने पास के नायर अस्पताल को भी कोविड अस्पताल में बदल दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.

KEM Hospital, which came under questions after a video went viral a few days ago. This BMC hospital is full of patients, KEM Hospital is very close to the slum area, where people cannot even afford the private hospitals for treatment. In such a situation, BMC has also converted the nearby Nair Hospital into Covid Hospital. AajTak did a reality check of KEM Hospital in Mumbai. watch this report.

Advertisement
Advertisement