महाराष्ट्र में आज कोरोना के सबसे ज्यादा 7 हजार 862 केस आए हैं और पिछले 24 घंटे में 226 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. महाराष्ट्र में अब कोरोना के केस 2 लाख 38 हजार 461 हो गए हैं. जिसमें 95 हजार 647 एक्टिव केस हैं. मुंबई में आज कोरोना ने 73 लोगों की जान ली और 1337 नए केस दर्ज किए गए. देखें मुंबई मेट्रो.
Around 2 lakh 39 thousand corona positive cases have been reported in Maharashtra so far. In the last 24 hours, 7862 fresh cases of Covid-19 have been reported. The virus has claimed around 73 lives in Mumbai in last 24 hours. Watch Mumbai metro.