scorecardresearch
 
Advertisement

2 से 18 साल के बच्चों के लिए आई Corona Vaccine, लगेंगे Covaxin के दो डोज

2 से 18 साल के बच्चों के लिए आई Corona Vaccine, लगेंगे Covaxin के दो डोज

देश में 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है. क्योंकि सबजेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए फिट पाया है और इसे Drugs Controller General of India के पास फाइनल क्लियरेंस के लिए भेज दिया गया है. उम्मीद है अगले 1 से 2 महीने के अंदर बच्चों को कोवैक्सीन लगना शुरू हो जायेगी. कोवैक्सीन को भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर बनाया है. बड़ों की तरह बच्चों को भी कोवैक्सीन की दो डोज़ दी जाएंगी. दोनों डोज़ के बीच 20 दिन का अंतर होगा. इस पर बाकी की गाइडलाइन्स भारत सरकार की तरफ से जल्द ही जारी कर दी जायेंगी. देखिए मुंबई मेट्रो में पूरी रिपोर्ट.

The Subject Expert Committee (SEC) on Covid-19 has granted emergency use approval to Bharat Biotech's Covaxin for children in the 2-18 years age group. The made in India vaccine will be administered in two doses, with a gap of 20 days between the first and second dose. Further guidelines for the vaccination of children will be issued soon by the Government of India. Watch this episode of Mumbai Metro.

Advertisement
Advertisement